लखीसराय, दिसम्बर 27 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत खेल मैदान के समीप एक चाय दुकान के नीचे चाकू से गोदकर विनोद साव की निर्मम हत्या के मामले में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी और आक्रोश का माहौल है। जानकारी के अनुसार विनोद साव की हत्या चाकू से गला रेतकर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर की गई थी, जिसे घायल अवस्था पर पटना पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक की पहचान किन्नर गुंजा के पति के रूप में होने पर उसका पोस्टमार्टम कराया गया और इसके बाद शव का दाह-संस्कार कर दिया गया। बावजूद इसके, एक दिन से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस को किसी पक्ष की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जिस कारण अब तक मामला दर्ज नह...