बलिया, दिसम्बर 29 -- हल्दी, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र सोनवानी से जड़े हल्दी, भरसौता, नंदपुर, सुल्तानपुर तथा हंसनगर कुल पांच गांवों की बिजली शनिवार शाम साढ़े चार बजे से गुल थी। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर 24 घंटे बाद रविवार को करीब पांच बजे इन गांवों में आपूर्ति बहाल किया। ऐसे में हाड़कपाऊ ठंड में इन पांच गांवों के हजारों की आबादी अंधेरे में गुजारे। बिजली नहीं रहने से बच्चे, बुजुर्गों को बेहद परेशानी हुइ। बता दें कि शनिवार की देर रात तक जब बिजली नहीं आई तो भरसौंता के प्रधान प्रतिनिधि मनीष सिंह ने फोन कर विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के जेई प्रद्युम्न यादव से बिजली नहीं आने का कारण पूछा तो, जेई प्रद्युम्न यादव ने बताया कि शाम करीब चार बजे एक बाइक वार बिजली के पोल से टकरा गया था जिसमें पोल टूटकर गिर गया है और युवक गंभीर...