शामली, जून 7 -- नौकुआ रोड पर पेयजलापूर्ति लाइन टूटने से से शहर की पेयजलापूर्ति 24 घंटे बाद सुचारू हो सकी। 24 घंटे पानी की आपूर्ति न होने से शहर बिलबिला उठा। रातभर भी पानी नहीं आया। सुबह को ईद उल अजहा पर्व के चलते रातभर नगर पालिका की टीम पेयजलापूर्ति लाइन ठीक करने में लगी रही जिसके चलते सुबह पांच बजे शहर की पेयजलापूर्ति सुचारू की गई हालांकि इसके बाद भी कुछ मोहल्ले में पानी का प्रेशर कम रहा, लेकिन पानी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के नौकुआं रोड पर आईजीएल कंपनी द्वारा डाली जा रही गैस पाइप लाइन के दौरान पानी की पाइप लाइन शुक्रवार की रात में क्षतिग्रस्त हो गयी थी।सके चलते शहर की पेजयलापूर्ति दिनभर बंद रही। नगर पालिका की करीब 45 ट्यूबवैलों को भी बंद कर दिया गया था। जबकि नगरपालिका कर्मचारी तभी से पाइप लाइन ठीक करने में लग गए थे लेकिन...