दरभंगा, दिसम्बर 26 -- महानगरों से दरभंगा आने वाली दूरगामी ट्रेनों की स्थिति कुहासे के कारण बिगड़ती जा रही है। शुक्रवार की शाम दरभंगा जंक्शन स्थित पूछताछ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार साबरमती एक्सप्रेस के चार घंटे विलंब से दरभंगा पहुंचने की जानकारी थी। नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट के 10 घंटे से अधिक विलंब से आने की जानकारी दी गई। मैसूर-दरभंगा स्पेशल के 24 घंटे से अधिक विलंब से पहुंचने की भी जानकारी दी जा रही थी। शहीद एक्सप्रेस के भी चार घंटे से अधिक विलंब से दरभंगा पहुंचने की जानकारी दी जा रही थी। अंबाला से दरभंगा आने वाली जननायक एक्सप्रेस के भी चार घंटे विलंब से पहुंचने की बात कही गई। कई ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण दरभंगा जंक्शन पर भीषण ठंड में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हि...