नई दिल्ली, जून 17 -- यूजर्स के स्मार्टफोन में हर काम के लिए अलग-अलग ऐप हैं। मूवी देखनी हो, टिकट बुक करना हो या सोशल मीडिया चेक करना हो, हर काम ऐप से हो रहा है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ये ऐप डेटा कलेक्ट करते हैं। इसी बीच रिसर्च फर्म Apteco की एक रिपोर्ट आई है, जिससे यूजर्स की चिंता बढ़ने वाली है। रिपोर्ट में उन ऐप के बारे में बताया गया है, जो यूजर से सेंसिटिव डेटा को कलेक्ट करते हैं। डेटा कलेक्ट करने वाले इन ऐप की लिस्ट में फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स को टॉप 3 में रखा गया है। टॉप 10 की लिस्ट में यूट्यूब, अमेजनऔर Xटॉप 10 की लिस्ट में यूट्यूब, अमेजन, अमेजन एलेक्सा, लिंक्डइन और X का भी नाम शामिल है। Apteco की साल 2025 की स्टडी में पाया गया कि ये ऐप यूजर्स के नाम, फोन नंबर और होम एड्रेस समेत कई सारी जानकारियों को कलेक्ट ...