एटा, दिसम्बर 31 -- गांधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज के मैदान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। पीत वस्त्र धारी महिला श्रद्धालुओं में मंत्र उच्चारण के मध्य 151 कलशों को सर पर सुशोभित किया। इस मध्य गायत्री माता के जयकारों की गूंज के साथ यात्रा कस्बा भ्रमण के लिए निकली। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा मुख्य मार्ग से बाजार तथा अन्य गली मोहल्ले से होकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। शांतिकुंज हरिद्वार की टोली प्रमुख वर्षा दीदी ने कलश पूजन के साथ यज्ञशाला में सभी कलशों को स्थापित कराया। इस दौरान गायत्री परिवार के जिला संयोजक बदन सिंह, सहसंयोजक अवनीश तोमर, जिला मीडिया प्रभारी संजय सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक गुप्ता, सुरेंद्र सिंह चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, शशिप...