जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- शहर में एक बार मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। रविवार सुबह से ही तेज धूप और बारिश की आंख मिचौली जारी रही। तापमान भले कम हुआ, लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। रविवार सुबह की शुरुआत बारिश से ही हुई। उसके बाद से मौसम साफ हुआ। दोपहर में करीब साढ़े 12 बजे धूप में ही बारिश होने लगी। इस तरह की स्थिति कई बार रही। हालांकि इस बारिश के कारण दिन के अधिकतम तापमान में कमी जरूर आई। अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री घटकर 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 25.3 डिग्री हो गया। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिससे 24 और 25 सितंबर को झारखंड के लगभग सभी जिलों में हल्के या मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं पर भारी वर्षा भी हो सकती है। इस दौरान बादल गरने और बिजली चमकने के...