पटना, दिसम्बर 28 -- बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज लागू होने के बाद देश-दुनिया के निवेशक बिहार के प्रति तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। बीते कुछ महीनों में राज्य सरकार को निवेश के 143 निवेश प्रस्ताव मिले। इसके माध्यम से 27 हजार करोड़ का निवेश होना है। इन प्रस्तावों में 65 प्रस्तावों को लेकर एमओयू भी हो चुका है। इनमें 15 हजार करोड़ से अधिक का निवेश होगा। पिछले तीन महीनों में राज्य में निवेश के 2255 करोड़ के 24 प्रस्तावों का एमओयू किया गया है। राज्य सरकार ने उद्योग को रफ्तार देने के लिए जिन योजनाओं पर काम शुरू किया है, उसका परिणाम अब स्पष्ट रूप से जमीन पर दिखने लगा है। पिछले दिनों राज्य में इथेनॉल, सीमेंट, टेक्सटाइल, बैग, जूता-चप्पल, सॉफ्ट ड्रिंक, पेपर, रिसाइकिल पेपर, रबड़, प्लास्टिक, वाटर सप्लाई सामग्री, नमकीन-मिक्सचर, फ्लावर मिल्स, राइ...