फरीदाबाद, दिसम्बर 29 -- फरीदाबाद। फरीदाबाद और बल्लभगढ़ ब्लाक के 239 राजकीय प्राथमिक पाठशाला की दूसरी तथा तीसरी कक्षा के 29500 से अधिक विद्यार्थियों का सेंसस ग्रुपिंग असेसमेंट किया गया। जिला शिक्षा विभाग की ओर से नियुक्त टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों ने विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर के आकलन के लिए वर्ण, वाक्य तथा अनुच्छेद को पढ़वाकर देखा। विद्यार्थियों का रिजल्ट आनलाइन अपडेेट किया जा रहा है। शिक्षा निदेशालय की ओर से निपुण हरियाणा मिशन के तहत सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों का शैक्षणिक मूल्यांकन किया जा रहा है। पहले चरण का मूल्यांकन सितंबर में किया गया था, जिसके बाद सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को विद्यार्थियों की तैयारी कराने के आदेश दिए गए थे। अब दोबारा मूल्यांकन शुरू हुआ है। सेंसस ग्रुपिंग असेसमेंट के तहत मंगलवार को गणित विषय के प्रति विद्यार...