मुरादाबाद, जनवरी 10 -- मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बीते वर्ष शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यों के लिए 2350 टेबलेट वितरित किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद जनपद के 200 से अधिक परिषदीय विद्यालय अब भी टेबलेट से वंचित हैं। नियमों के अनुसार जनपद के प्रत्येक परिषदीय विद्यालय को दो-दो टेबलेट उपलब्ध कराए जाने थे। जनपद में कुल 1408 विद्यालय संचालित हैं, इस आधार पर लगभग 2816 टेबलेट की आवश्यकता थी। ऐसे में करीब 466 टेबलेट की कमी अब भी बनी हुई है। दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने वितरित टेबलेट की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए हैं। उधर, बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने बताया कि नवीन सत्र से आनलाइन हाजिरी अनिवार्य कर दी जाएगी। जल्द ही शेष स्कूलों को भी टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...