मोतिहारी, दिसम्बर 27 -- मेहसी। थाना क्षेत्र की भीमलपुर पंचायत के सेमरा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 232 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज राम अवतार साह ग्राम मंगराही , अरविंद कुमार राय ग्राम कोठियां हरिराम थाना मेहसी का निवासी बताया जाता है। राजेपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से शराब लेकर मेहसी में बेचने के लिए ला रहा था। थाना अध्यक्ष सानु गौरव ने बताया कि दोनो को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...