भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड में जिले में जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 23 सितंबर से 27 सितंबर तक आयोजित होगी। पूर्व में यह आयोजन तिथि 13 से 16 सितंबर तय थी, लेकिन विद्यालयों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के कारण तिथि विस्तार मुख्यालय द्वारा की गई है। यह आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना द्वारा आयोजित होना था। 23 सितंबर को प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी करेंगे। यह प्रतियोगिता खेल भवन सहित सैंडिस कंपाउंड और इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा। जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यालयों को अपना निबंधन 18 सितम्बर तक डीएसओ कार्यालय में करा सकते हैं। यह कार्यालय खेल भवन सह व्यायामशाला भवन में स्थित है। संबंधित विद्यालय निर्धारित प्रपत्र में अपने विद्यार्थियों क...