लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- श्री धर्मादा समिति गौशाला द्वारा विगत 16 वर्षों से निरंतर मनाया जा रहा गोपाष्टमी महोत्सव इस वर्ष और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। समिति ने घोषणा की है कि 17 वां गोपाष्टमी महोत्सव 23 अक्तूबर से 29 अक्तूबर 2025 तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्रतिदिन धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी। महोत्सव की तैयारियों को लेकर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में प्रतिदिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जिसमें 23 अक्टूबर को रोट्रेक्ट क्लब यूथ द्वारा गौशाला में स्वच्छता अभियान 24 अक्टूबर लायन्स क्लब द्वारा गौ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 25 अक्टूबर स्व. छोटेलाल दीक्षित स्मृति फाउण्डेशन ए...