धनबाद, जनवरी 15 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने 23 जनवरी से 26 जनवरी तक धनबाद सहित सभी स्टेशनों से पार्सल को दिल्ली भेजने पर रोक लगा दी है। इस अवधि में दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में पार्सल सेवा बंद रहेगी। नई दिल्ली के साथ आनंद विहार, पुरानी दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली सरायरोहिल्ला और आदर्श नगर स्टेशनों के लिए भी पार्सल की चार दिनों तक बुकिंग नहीं होगी। इन स्टेशनों से भी देश के किसी स्टेशनों के लिए पार्सल बुक नहीं कराए जा सकेंगे। रेलवे बोर्ड के डिप्टी चीफ कॉमर्शियल मैनेजर एफएम मधुकांत कुमार ने सभी जोन के कॉमर्शियल हेड को पार्सल बुकिंग पर रोक संबंधी आदेश भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...