नई दिल्ली, अगस्त 2 -- IPO News Updates: 23 साल पुरानी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड (Asset Reconstruction Company (India) Limited) ने आईपीओ के लिए आवेदन किया। कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करवाया है। बता दें, कंपनी की स्थापना 2002 में हुई थी। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस कंपनी के विषय में...नए शेयर नहीं जारी करेगी कंपनी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड का पूरी तरह से ऑफ फार सेल पर आधारित है। यानी मौजूदा निवेशक आईपीओ के जरिए कंपनी के शेयर बेचते नजर आएंगे। ऑफर फार सेल के तहत 10.5 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी की तरफ से दिए गए DRHP में कहा गया है कि आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए कोई शेयर जारी नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें- रेलवे स्टॉक को BSNL से मिला Rs.166.38 करोड़ का काम, 2 साल में किया पैसा डबलकौन-कौन बेच सकत...