नई दिल्ली, जून 20 -- Icon Facilitators IPO News: आईपीओ मार्केट में एक और कंपनी की एंट्री होने वाली है। टेक्नीकल फैसलिटीज मैनेजमेंट सर्विस प्रोवाइडर- आइकॉन फैसिलिटेटर्स लिमिटेड ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर लिया है। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 85-91 रुपये प्रति शेयर घोषित किया। ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो 4 रुपये है। इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 95 रुपये के स्तर पर हो सकती है। कंपनी का एसएमई कैटेगरी में आने वाला इश्यू 24 जून को आवेदन के लिए खुलेगा और 26 जून को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली 23 जून को एक दिन के लिए खुलेगी। आपको बता दें कि यह कंपनी BSE SME पर लिस्ट होगी।21 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू आइकॉन फैसिलिटेटर्स लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि कंपनी की आईपीओ से 19.11 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसमें 21 लाख इक्विटी श...