चक्रधरपुर, जनवरी 15 -- मनोहरपुर।भारत आदिवासी पार्टी द्वारा आगामी 23 फरवरी को जिले में डीएमएफटी फंड में भ्रष्ट्राचार और 1980 से 2025 तक सारंडा रहने वाले ग्रामीणों को सारंडा अभ्यारण्य घोषित होने से पहले वन पट्टा देने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। मनोहरपुर प्रखंड कार्यालय मुख्यालय में होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर पार्टी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील बार्ला ने गुरुवार को प्रखंड के गंगदा पंचायत के विभिन्न गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया और बैठक में आन्दोलन में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने को लेकर रणनीति बनायी। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुये.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...