बिजनौर, जुलाई 8 -- महाकाल भक्त मंडल की एक बैठक हुई जिसमें संगठन की ओर से श्रावण मास में प्रतिदिन होने वाले रुद्राभिषेक व श्रावण मास की शिवरात्रि पर होने वाली भजन संध्या एक शाम भोले के नाम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। अभिनव अग्रवाल एड ने बताया कि सभी सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गई। भजन संध्या श्रावण मास की शिवरात्रि 23 जुलाई को मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में सांय सात बजे होगी। सौरभ कुमार, आदित्य अग्रवाल, अमित चौहान, आकाश भटनागर, देवेंद्र प्रजापति, आयुष्मान चंद्रा, पुलकित विश्नोई, सागर कुमार, अर्पित मेहरा, हन्नी, शानू, हरि ओम, विपिन कश्यप, ऋषभ, रोहित, प्रदीप, रजत, हर्ष शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...