नई दिल्ली, जनवरी 21 -- Budh Rashifal Mercury Transit 2026: ग्रहों के राजकुमार बुध अपनी अगली चाल चलने वाले हैं। शनि की कुंभ राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है। बुध देव मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, 23 जनवरी को बुध नक्षत्र गोचर और 3 फरवरी को बुध राशि परिवर्तन करेंगे। चंद्र के नक्षत्र श्रवण में बुध का गोचर होगा। बुध के इस गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी। कुछ को लाभदायक रिजल्ट्स मिलेंगे तो कुछ को सावधान रहना होगा। इसलिए आइए जानते हैं बुध के श्रवण नक्षत्र और कुंभ राशि में गोचर करने से किन राशियों के जातक मालामाल हो सकते हैं-23 जनवरी से इन राशियों के अच्छे दिन शुरू, बुध 2 बार करेंगे गोचर, कुंभ राशि में प्रवेश कर देंगे मालामालमेष राशि बुध के श्रवण नक्षत्र और कुंभ राशि में गोचर करने से मेष राशि वालो...