अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या, संवाददाता। नागरिक सुरक्षा के तहत ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर सिविल लाइन चौराहा निकट पोस्ट आफिस तिराहा पर सायं छह बजे से किया जाएगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी नगर योगानंद पाण्डेय ने दिया। वह कलेक्ट्रेट एन.आई.सी. सभागार में बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। अपर जिलाधिकारी नगर ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान कानून, यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, आपदा प्रबन्धन एवं सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाए समय से पूर्ण कर ली जाय। मॉकड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय संसाधनो की उपलब्धता तथा त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात अथवा आकस्मिक स्थिति में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन...