अमरोहा, जनवरी 21 -- अमरोहा। प्रमुख सचिव नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश दिवस पर 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर जिले में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को डीएम निधि गुप्ता, एसपी अमित कुमार आनंद ने ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर कलक्ट्रेट में संबंधित विभागीय अफसरों की बैठक ली। ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का आयोजन अमरोहा-जोया रोड स्थित गैलेक्सी अपॉर्टमेंट में शाम छह बजे होगा। डीएम ने ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में अपनी-अपनी तैयारियों के साथ निर्धारित तिथि व स्थान पर ससमय प्रतिभाग करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीएमओ, नोडल अधिकारी नागरिक सुरक्षा, अधिशासी अभियंता विद्युत समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। ब्लैक आउट के दौरान क्या करें : -एयर रेड सायरन बजने ...