गौरीगंज, अक्टूबर 30 -- शुकुलबाजार। संवाददाता। लगातार हो रही बूंदाबांदी के बीच बुधवार की आधी रात से शुकुल बाजार और महोना विद्युत उपकेंद्रों की सप्लाई ठप हो गई। अचानक गई बिजली से क्षेत्र के 23 गांवों में अंधियारा पसर गया। करीब 50 हजार से अधिक की आबादी बिजली और पानी के लिए परेशान रही। ठंडी हवाओं और बारिश के बीच लोग पूरी रात लोग रतजगा करने को मजबूर दिखे। अचानक 33 केवीए कठौरा-जगदीशपुर लाइन की आपूर्ति बुधवार की रात करीब 12 बजे से अचानक तकनीकी कमी आने के कारण बाधित हो गई।जो करीब 16 घंटे बाद भी खबर लिखे जाने तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी। बिजली कटने से घरों के साथ-साथ सरकारी दफ्तरों और बाजारों का कामकाज भी ठप पड़ा रहा। बिजली न रहने से लोगों के घरेलू कार्य प्रभावित रहे। पानी की मोटरें बंद होने से कई गांवों में पेयजल संकट गहराया। दुकानदारों को भी दि...