गंगापार, दिसम्बर 19 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव में पथरगड़ी के बाद भी कब्जा न मिलने से नाराज़ व्यापार मंडल शंकरगढ़ के पदाधिकारी 23‌ दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे। इस संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी बारा, सहायक पुलिस आयुक्त बारा तथा प्रभारी निरीक्षक थाना शंकरगढ़ को ज्ञापन सौंपा।व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी ने बताया कि क्षेत्र के किसान एवं व्यापारी ब्रह्मनारायण गुप्ता की भूमि जोरवट गांव में स्थित है। उक्त भूमि पर कब्जा न मिलने के कारण 23 नवंबर को यूनियन बैंक के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...