मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधुबनी,एक संवाददाता। जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के आइक्यूएसी, हिंदी विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में 23 सितंबर को राष्ट्रकवि दो रामधारी सिंह दिनकर जयंती समारोह का आयोजन होगा। इस जयंती समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह करेंगे। महिला कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दिनकर जयंती समारोह का आयोजन कॉलेज के सेमिनार हॉल में दिन के 12:30 बजे से शुरू होगा। इन्होंने बताया कि राष्ट्रकवि दो रामधारी सिंह दिनकर का काव्य वैभव विषय पर विद्वानों के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरके कॉलेज के प्राध्यापक डॉ दीपक त्रिपाठी होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि अरविंद प्रसाद होंगे। कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि जयंती समारोह की सं...