जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर। इस बार बसंत पंचमी 23 जनवरी को मनाई जाएगी बसंत पंचमी को लेकर घरों से लेकर पंडालों तक और शिक्षण संस्थानों में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है बसंत पंचमी का दिन कला और ज्ञान की देवी सरस्वती को समर्पित माना जाता है। इस दिन माता सरस्वती की विशेष रूप से पूजा की जाती है। वहीं, इस बार बसंत पंचमी बेहद खास रहने वाली है क्योंकि इस शुभ अवसर पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है। पुरोहित संतोष त्रिपाठी के अनुसार 23 जनवरी को ईश्वर बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर गजकेसरी का शुभ संयोग बन रहा है। ज्ञान के कारक गुरु की राशि में बैठकर चंद्रमा का गजकेसरी योग बनाना अत्यंत शुभ है। यह छात्रों के लिए उत्तम संयोग बना रहा है। बसंत पंचमी पर सुबह 8 बजकर 33 मिनट से लेकर 11 बजकर 13 मिनट का समय शिक्षा आरंभ के लिए सबसे उत्तम रहेगा...