मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा आज दो सत्रों में सम्मन्न होगी। इस परीक्षा के लिए मुजफ्फरनगर में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसपर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों पर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की अंतिम तैयारियों को परख। मुजफ्फरनगर में 23 परीक्षा केंद्रों पर यूपीपीएससी की परीक्षाओं की तैयारियों के लिए जोनल मेजिस्ट्रेट ने केंद्र प्रभारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौराण कक्ष व परिसर में मिलने वाली सुविधाएं देखी। केंद्र प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही...