फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 19 -- फर्रुखाबाद। जिला प्रशासन की ओर से नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। 23 जनवरी की शाम 6 बजे दो मिनट के लिए ब्लैक आउट होगा। ब्लेक आउट के समय चिन्हित एरिया में सभी लाइटें बंद रहेंगी और वाहन नहीं चलेंगे। वाहनों की लाइट भी बंद रहेंगी। सोमवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल को लेकर दिशा निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि अग्निशमन कार्यालय में हवाई हमले की स्थिति में उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर आग बुझाने, घायलों को निकालने, अस्पताल पहुंचाने का भी मॉकड्रिल होगा। शाम 5 बजे सभी अग्निशमन केंद्र पर एकत्र होंगे। जनपद की आपातकालीन रेस्पांस टीम को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी महत्वपूर्ण जगह का चिन्हांकन करा लिया जाये। सभी...