बदायूं, सितम्बर 2 -- भारत विकास परिषद द्वारा रूहेलखंड पूर्व प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता कराने का दायित्व नगर की गौरीशंकर शाखा को दिया गया। प्रांत अध्यक्ष संजीव जोली के नेतृत्व एवं शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में प्रतियोगिता की सफलता के लिए बदायूं क्लब में बैठक की गयी। जिसमें निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिए गये। प्रांत अध्यक्ष संजीव जौली ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रभाव और राष्ट्रीय एकात्मता की भावना को बढ़ाना है। प्रांत संयोजक रक्तदान अंशु शर्मा ने कहा कि प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता 26 अक्टूबर को करायी जाएगी। अजय सक्सेना, आयुष भारद्वाज, गुरुदेव शर्मा, आयुष भारद्वाज मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...