नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Tata Steel Share Price: सोमवार का दिन टाटा स्टील के शेयरों के लिए अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव आज करीब 2 प्रतिशत की उछाल के बाद 52 वीक हाई पर पहुंच गया। अब मौजूदा निवेशकों को लिए ब्रोकरेज हाउस ने अच्छी खबर दी है। InCred Equities ने इस टाटा ग्रुप के शेयरों को Add रेटिंग दी है। इससे पहले घरेलू ब्रोकरेज हाउस की तरफ से Reduce रेटिंग दी गई थी।क्या सेट किया है टारगेट प्राइस ब्रोकरेज हाउस ने 224 रुपये का टारगेट प्राइस टाटा स्टील के शेयरों के लिए सेट किया है। जोकि मौजूदा स्तर से करीब 30 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट से एक बात साफ है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में आने वाले समय में तेजी देखी जा सकती है। यह भी पढ़ें- 7% चढ़ा यह Rs.100 से कम की कीमत वाला शेयर, रेलवे से मिला नया काम ब्रोकरेज हाउस को उम्मी...