अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में बुधवार को टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह, जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल एवं निर्णायक सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिज्ञासा ही ज्ञान का पहला कदम है। सवाल पूछो, खोज करो इसके माध्यम से ही छात्र और छात्राएं अपनी जिज्ञासाओं का निवारण कर सकते है। जिला समन्वयक ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के राजकीय, अशासकीय, सीबीएसई विद्यालयों से आये लगभग 225 बाल वैज्ञानिकों ने 100 ...