बदायूं, अगस्त 15 -- गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद गिरावट शुरू हो गयी है। 24 घंटे के भीतर 18 सेमी की जलस्तर में गिरावट दर्ज की गयी है, लेकिन अभी भी गंगा नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है। बाढ़ खंड के अधिकारियों का कहना है कि अब अगर बढ़ाकर डिस्चार्ज नहीं किया गया तो तीन-चार दिन में स्थिति सामान्य हो जाएगी। गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट के बावजूद उसहैत क्षेत्र के 19 गांव में बाढ़ का कहर जारी है। कंपिल-अटेना मार्ग छठे दिन पूरी तरह से बंद रहा। ठकुरी नगला से लेकर दूंदेमई पुलिया तक कई जगहों पर सड़क के ऊपर पानी चल रहा है। जिससे सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी वजह से इधर से आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर नायब तहसीलदार छबिराम सिंह, लेखपाल रामप्रताप सिंह क...