रिषिकेष, जनवरी 11 -- गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट में श्री गुरु गोबिन्द सिंह महाराज के प्रकाश पर्व पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसमें 2231 लोगों ने शिविर में लाभ उठाया। 45 लोगों ने रक्तदान भी किया। रविवार को लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंट साहिब परिसर में 14वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ गंगा प्रेम हॉस्पिस की चेयरपर्सन नानी मां ने किया। गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि यह ट्रस्ट का 14वां स्वास्थ्य शिविर है। जिसमें हृदय रोग, आंख, ईएनटी, मस्तिष्क, पेट, हड्डी, दंत, स्त्री रोग, बाल रोग, नाड़ी एवं त्वचा से संबंधित रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी चिकित्सीय सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। शिविर में चिकित्सकों के परामर्श से ईसीजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड एवं स...