उरई, जनवरी 21 -- जालौन। किसानों को उरद, मूंगफली और तिल की फसल बेचने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में सरकारी क्रय केंद्र खोला गया है। क्रय केन्द्र पर अब तक 223 क्विंटल उरद की खरीद हुई है। जबकि क्रय केंद्र पर मूंगफली और तिल की फसल नहीं आई है। जनपद के किसानों से उरद, मूंगफली और तिल की फसल खरीदने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समिति के नीलामी चबूतरे पर सरकारी क्रय केंद्र खोला गया है। क्रय केंद्र पर टंगा बैनर बंदरों ने फाड़ दिया है। सरकार द्वारा 7800 रुपये प्रति क्विंटल की दर से उरद, मूंगफली 7263 रुपये प्रति क्विंटल और तिल 9846 रुपये प्रति क्विंटल की दर से एमएसपी निर्धारित की गई है। क्रय केंद्र 29 जनवरी तक संचालित किया जाना है। लगभग एक सप्ताह का समय शेष है। लेकिन क्रय केंद्र पर अभी तक न तो मूंगफली की खरीद हुई है और न तिल की खरीद हुई है। केंद्...