प्रयागराज, दिसम्बर 12 -- प्रयागराज। माघ मेले में आपदा की तैयारियों का विशेष फोकस रहेगा। इसके लिए 22 व 23 दिसंबर को आपदा पर एक कार्यशाला प्रस्तावित है। इस दौरान सभी को अपनी की गई तैयारियों को दिखाना होगा। जिससे उस वक्त किसी भी स्थिति से लड़ा जा सके। अग्निशमन विभाग छोटे रास्तों पर भीड़ के दौरान तेजी से अंदर प्रवेश कर सके। वैसे ही पूरे मेले एम्बुलेंस को भी तेजी से निकालने का अभ्यास किया जाएगा। जिससे किसी भी दशा में लोगों को आराम से बाहर निकाला जा सके। मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि मेले को लेकर हमारी तैयारी पूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...