सिमडेगा, सितम्बर 5 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। दुर्गापूजा समन्वय समिति की बैठक गुरुवार की रात महावीर मंदिर परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश साहू ने की। बैठक में शारदीय नवरात्र और दशहरा का त्योहार धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सबसे पहले पिछले वर्ष के आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद बताया गया कि इस वर्ष 22 सितम्बर को कलश स्थापना के साथ नवरात्र की पूजा शुरु होगी, एवं दशहरा दो अक्तूबर को मनाया जाएगा। बैठक में हर वर्ष की तरह एकादशी के दिन तीन अक्तूबर को प्रतिमा का विसर्जन करने का निर्णय हुआ। दशहरा के मौके पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रावण दहन करने का निर्णय हुआ। बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष पर भी चर्चा करते हुए नवरात्र में सभी पूजा पंडालो में शस्त्र पूजन करने की भी निर्णय हुआ। बैठक में बताया गया कि पू...