हल्द्वानी, जनवरी 6 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद अमित बिष्ट उर्फ 'चिंटू' ने रविवार देर रात डहरिया में 22 साल के छात्र नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस आरोपी भाजपा पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी भाजपा पार्षद ने वारदात को अंजाम देने के बाद रातों-रात सबूत मिटाने के भरसक प्रयास किए। पहले तो घटना को दर्शाने वाला सीसीटीवी खराब किया और बाद में उसकी डीवीआर को कहीं छिपा दिया। हालांकि बाद में वह खुद बैकफुट पर आ गया।घटना क्या हुई थी शहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, जजफार्म मुखानी निवासी 22 वर्षीय नितिन लोहनी रविवार रात अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ स्कूटी से घर को आ रहा था। नितिन की भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के बेटे जय से दोस्ती थी। दोनों रामपुर रोड पर रास्त...