सीतापुर, जुलाई 16 -- सीतापुर। अलग अलग थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओ में दर्ज मकदमों में फरार चल रहे 22 वांछित और वारंटी को पुलिस ने जेल भेजा है। तंबौर ने तीन , कोतवाली नगर ने एक, कमलापुर ने पांच, रामपुरकलां ने एक, थानगांव ने एक, महोली ने एक, कोतवाली देहात ने दो, मिश्रिख ने एक, महमूदाबाद ने दो, संदना ने दो, सकरन ने एक व पिसावां पुलिस ने दो को जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...