पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत। फ्यूचर स्टार्स यू-14 प्राइज मनी क्रिकेट लीग के पांचवे मैच में 22 यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी ने एसएसएस शाहजहांपुर को 163 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। तन्मय प्रताप सिंह और अजय को संयुक्त रूप से मैन आफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इनीशियम स्कूल के मैदान पर 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की ओर से टूर्नामेंट के सातवे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 22-यार्ड्स क्रिकेट अकेडमी की टीम ने 40 ओवरों में चार विकेट खोकर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया। तन्मय ने सर्वाधिक 62 गेंद पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सौ रन बनाए। अजय ने 87 रन की पारी खेली। एसएसएस के विनय कुमार, नितिन, निखिल ने एक विकेट चटकाया। इसके जवाब में एसएसएस शाहजहांपुर की पूरी टीम 26.5 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई। शमित दास ने सर्वाधिक 59 रनों की पारी खेली और नितिन न...