देवरिया, जून 15 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को रविवार को इकाना स्टेडियम लखनऊ में मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा। नियुक्ति पत्र पाने के लिए शनिवार को जिले से 917 अभ्यर्थी पुलिस विभाग की तरफ से मुहैया कराई गई 22 बसों से लखनऊ से के लिए रवाना हो गए। एसपी विक्रांत वीर ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच अभ्यर्थियों को लखनऊ के लिए रवाना किया। नियुक्ति पत्र लेने को लेकर अभ्यर्थियों में खासा उत्साह दिखा। उत्तर प्रदेश पुलिस के आरक्षी पद के लिए मई माह में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। जिले के 973 अभ्यर्थी इसके लिए चयनिय हुए हैं। इन्हें 17 जून को प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में जाना है। इसके पहले उन्हें नियुक्ति पत्र मिलना है। पहले नियुक्ति पत्र जिला मुख्यालय से ही मिल जाते थे, लेकिन इस ब...