बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि डीएम के आदेश के द्वारा 22 फरवरी 2026 को मेगा/वृहद विधिक सहायता शिविर के आयोजन किया जायेगा।। जिसको सफल बनाये जाने को लेकर विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने को उनको नोडल अधिकारी नामित किया गया है, साथ ही निर्देश दिये गये हैं कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं को सभी विभागों से समन्वय स्थापित किये जाने को प्रशासनिक अधिकारियों की एक कमेटी गठित कर अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अवगत करायें। उन्होंने बताया कि इसके क्रम में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों की समिति का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह समिति 22 फरवरी को जनपद में आयोजित होने वाले मेगा/वृहद विधिक सहायता शिविर के संबध में अपने-अपने विभाग की लाभकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेगी...