मुंगेर, जनवरी 22 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखंडों में चल रहे ई .केवाईसी तथा एफआर निबंधन के लिये दूसरे चरण का शिविर बुधवार को संपन्न हो गया। दूसरे चरण में भी एफआर बनाने लिये शत प्रतिशत सफलता नहीं मिली। गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 9000 रुपए की 22 वीं किस्त अब वैसे किसानों को ही मिलेगा जिनके पास फार्मर आईडी रहेगा। ऐसे में कृषि विभाग के साथ ही राजस्व कर्मचारी के नेतृत्व में किसानों का एफआर आईडी बनाने के लिये सभी प्रखंड की पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जो बुधवार को दूसरे चरण का शिविर संपन्न हो गया। गौरतलब है कि जिले में कुल पीएमके के लिये 66771 किसानों ने निबंधन कराया है। कुल एफआर पीएमके 25838 है। जबकि कुल ई केवाईसी के लिये 58885 किसानों ने कराया है। कुल 22 प्रतिशत किसानों ने एफआर कराया है। जबकि 88 प्...