पलामू, जून 18 -- हुसैनाबाद। आचार्य सिद्धेश्वर फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 22 जून को उदयनाथ विश्वकर्मा के कम्प्लेक्स में प्रस्तावित सम्मान समारोह में हुसैनाबाद अनुमंडल के मैट्रिक और इंटर के 125 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। आचार्य सिद्धेश्वर फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अंगद किशोर तथा सचिव आलोक कुमार ने उक्त जानकारी दी है। आचार्य सिद्धेश्वर पाठक की स्मृति में यह ट्रस्ट विगत 13 वर्षों से शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण और लोक-मंगल के क्षेत्र में सेवारत है। इस वर्ष हाई स्कूल के लगभग 110 तथा इंटर या प्लस-2 विद्यालय के 15 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...