देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। सोमवार को दून और पंतनगर में दिन का तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा। देहरादून का अधिकतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस और पंतनगर का 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मुक्तेश्वर में पारा सामान्य से चार डिग्री और नई टिहरी में दो डिग्री ऊपर रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. सीएस तोमर ने बताया कि 20 व 21 जनवरी को प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 22 से 25 जनवरी के बीच मौसम करवट लेगा। इस दौरान उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...