बक्सर, जनवरी 13 -- नामांकन शुरु चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही वकीलों में हलचल तेज नामांकन पत्र प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक डुमरांव, संवाद सूत्र। एडवोकेट एसोसिएशन डुमरांव के सत्र 2026-28 के लिए चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। मुख्य चुनाव प्रभारी अधिवक्ता चितरंजन पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबिक नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। नामांकन पत्र प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे। इसके बाद 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जाएगी, जिसमें सभी प्रस्तुत नामांकन की वैधता परखी जाएगी। यदि किसी उम्मीदवार को नाम वापस लेना हो तो उसके लिए 20 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। मतदान की तिथि 22 जनवरी को निर्धारित की गई है। मतदान उसी दिन सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक...