बागेश्वर, जून 16 -- बागेश्वर। कांडा और दुगनाकुरी के 85 गांवों की बिजली आपूर्ति 22 घंटे बाद बहाल हो गई है। देर रात तक कर्मचारी काम करते रहे। शनिवार को कांडा और दुगनाकुरी के सभी गांव अंधेरे में डूब गए थे। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के मोबाइल फोन बंद हो गए। उद्योग धंधों का काम भी ठप पड़ गया था। एसडीओ एसएस भंडारी ने बताया कि सभी गांवों की बिजली आपूर्ति सुचारू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...