चाईबासा, सितम्बर 8 -- मझगांव, संवाददाता। 216 करोड़ की लागत से जिले का प्रत्येक गांव रोशन होगा। मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना के तहत छूटे हुए गांव व टोला में बिजली पहुंचाने की जिम्मेदारी नेलसन कंपनी को दी गई है। उक्त बातें कुमारडुंगी प्रखंड के खंडखोरी गांव के चोंडोसाई, चामरासाई में ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन और मुख्य सड़क से सुंडीसाई चौक तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कही। उन्होंने बताया कि मझगांव के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना है। इसी मकसद से प्रत्येक गांव-टोला को चिह्नित किया जा रहा है, ताकि विधानसभा क्षेत्र के हर घर में रौशनी पहुंच सके। इसको लेकर गांव-गांव व हर टोला में ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी को देखते हुए दो ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया गया है। रविवा...