मेरठ, जून 13 -- उत्तर प्रदेश के पांच कृषि विश्वविद्यालय के लिए बुधवार और गुरुवार को यूपी कैटेट प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। मेरठ में तीन केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में आर्यंस स्कूल, शोभित विश्वविद्यालय और नीलकंठ कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। स्नातक-परास्नातक एवं पीएचडी में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 2134 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कुल 10 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ रामजी सिंह ने बताया कि परीक्षा का आयोजन चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर द्वारा किया गया। मेरठ में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बुधवार को स्नातक स्तर की कक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा आयोजित की गई। बुधवार को एक ही पाली में परीक्षा का आयोजन हुआ। आर...