एटा, जून 15 -- रविवार को जनपद के 36 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में का आयोजन हुआ। मेला में पहुंचे 212 बुखार रोगियों में से 10 की मलेरिया और दो की डेंगू जांच करायी जा सकी। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रविवार को 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित हुए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में 1657 मरीजों ने पहुंचकर उपचार लिया है। इसमें 772 पुरुष, 627 महिला और 258 बच्चे शामिल रहे। उन्होंने बताया कि मेला में ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 212 बुखार रोगी उपचार लेने पहुंचे, जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मात्र 12 बुखार रोगियों की मलेरिया और दो की डेंगू जांच हुई है। उन्होंनें बताया कि इसके अलावा मेला में कोरोना हेल्प डेस्क पर 407 कोरोना और 15 क्षयरोग संदिग्धों को जागरूक करने का काम किया गया है। सीएमओ ने ...