मधेपुरा, जनवरी 25 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। नशे के कारोबार के अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा करने में अरार थाना पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में 210 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी मो. आशिफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के बगदादनगर का रहने वाला है। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र अमरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि बंगाल में एक तस्कर स्मैक की बड़ी खेप लेकर आया है। उसे सुखासन वार्ड 10 में ग्रामीण बिंचू यादव के घर के समीप देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस बलों के साथ सुखासन गांव में दबिश दी गई। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उसके पास से भूरे रंग का स्मैक बरामद किया ...