फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 31 -- फर्रुखाबाद। मेला श्री रामनगरिया। तीन जनवरी से शुरू होने वाले इस माघ मेले को पांचालघाट तंबुओं की नगरी से सज गया है। एक माह तक यहां साधु-संत व श्रद्धालु कल्पवास करेंगे। इस बार मेला पांच कुंतल फूलों की खुशबू से तो महकेगा ही, साथ ही उद्घाटन पर 21 हजार दीपों से यहां के घाट रोशनी से जगमग भी होंगे। अध्यात्म नगरी में हर तरफ मां गंगा की आराधना शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु और साधु संत कल्पवास के लिए पहुंच गए हैं। उद्घाटन के मौके पर पांच कुंतल फूलों से मेला क्षेत्र को घाटों के साथ सजाया जायेगा। गंगा किनारे बसी आस्था की नगरी में हर तरफ अध्यात्म की खुशबू बिखर रही है। कल्पवास को हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, मैनपुरी, एटा, इटावा, कन्नौज आदि जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए हैं। साधु संतों के आश्...